Nora Fatehi इस फिल्म में निभाएंगी लीड रोल! एक्ट्रेस के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

Pinal Patidar
Published on:
nora fatehi

Nora Fatehi Movies: बॉलीवुड की सबसे मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में आ रही है। दरअसल, वह आए दिन अपने हॉट फोटोज सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती है और धमाल मचा देती हैं। इन दिनों वह अपनी तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर्स को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब नोरा के हाथ एक नया प्रोजेक्ट लग चुका है, जिसे सुनकर उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस जल्द ही फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के तले बन रही फिल्म ‘Madgaon Express’ में नजर आने वाली हैं। ऐसी भी खबर आ रही है कि इस फिल्म का निर्देशन एक्टर कुणाल खेमू करेंगे। यानि इसी फिल्म के जरिए कुणाल निर्देशन के तौर पर इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आएंगी।

Also Read – Monalisa पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, बेहद डीपनेक ड्रेस में ढ़ाया कहर

मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म में नोरा का रोल काफी खास और अलग होगा। खास बात तो यह है कि इससे पहले भी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन हर बार वह साइड रोल में ही नजर आई हैं. ये पहला मौका है कि जब नोरा किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ साथ दिव्येंदु शर्मा, अविनाश तिवारी और प्रतीक गांधी जैसे सितारों को भी अहम किरदारों में देखा जाने वाला है। हालांकि, फिलहाल नोरा को लेकर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

हालांकि नोरा कभी अपने चाहने वालों को निराश नहीं करतीं, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में अक्सर वह फैंस के साथ अपनी प्रोफेशनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं। इसके अलावा अपने लुक्स से भी लोगों को मदहोश कर देती हैं।

Also Read – वैलेंटाइन डे पर सुकेश को याद आई जैकलीन, कोर्ट से फिल्मी अंदाज में भेजा प्यार भरा संदेश