नोरा फतेही ने किया ‘लावणी’ डांस, वीडियो देखकर फैंस कर रहे तारीफ

Shraddha Pancholi
Published on:

बॉलीवुड में डांस को लेकर अपने नाम का डंका बजाने वाली नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्ज से सभी को अपना दीवाना बना दिया है। नोरा जब स्टेज पर होती है तो अपने डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं उनके डांस की तारीफ करने से कोई नहीं थकता है। इस बार भी नोरा ने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया और माधुरी दीक्षित भी खुद को सिटी बजाने से नहीं रोक पाई। दरअसल ‘झलक दिखला जा 10’ में नोरा ने नौवारी साड़ी पहनकर लावणी डांस किया। माधुरी दीक्षित भी नोरा के डांस को देखकर खुद को सिटी बजाने से नहीं रोक पाई।

दरअसल नोरा से नौवारी साड़ी में इस डांस को करने के लिए माधुरी दीक्षित ने रिक्वेट की थी। जिसके बाद नोरा ने माधुरी की बात मानकर स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस दिया। डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ को नोरा जज कर रही हैं। नोरा आपने फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं और इस बार नोरा ने ग्रीन कलर की नौवारी साड़ी पहनी थी और नाक में गोल्डन नाथ व हैवी वर्क ज्वेलरी पहनकर अपने लुक को कंपलीट किया था। जिसके बाद नोरा ने जोरदार लावणी ठुमके लगाए। नोरा का यह डांस सभी को बेहद पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

वीडियो में देख सकते हैं कि नोरा ने लावणी पर जोरदार डांस किया। जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने भी परफॉर्मेंस के बाद जोरदार सिटी बजाई। मेकर्स ने इस क्लिप को शेयर किया और इस क्लिप को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है कि ‘नौवारी में सजी नोरा ने दी अमृता के साथ अमेजिंग लावणी परफॉर्मेंस, इस वीकेंड दोनों की यह जुगलबंदी देखने से नहीं चुके’। दरअसल इस बार शो में नोरा और अमृता की जुगलबंदी देखने को मिलने वाली है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस नूरा के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Must Read- All Days Daily Soaps: अब हर दिन प्रसारित होंगे आपके पसंदीदा शो, स्टार प्लस ने बदल दिया डेली सोप्स का टाइमटेबल

नोरा अपने डांस मूव्ज से सभी को हैरान कर देती है। नोरा ने दिलबर गाने के बाद जमकर सुर्खियां बटोरी। लेकिन अब नोरा की पापुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वह जहां पर भी जाती है सभी को अपना दीवाना बना लिया है। दिन पर दिन नोरा की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है और अब नोरा डांस को लेकर अपने नाम का डंका बजा रही है।