सेहत के साथ प्रवासी मेहमानों के सम्मान में निपानिया ने लगाई मैराथन दौड़, आकर्षक पुरस्कार भी बांटे

Share on:

इंदौर : एक तरफ जहां शहर को सजाया-संवारा जा रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के चलते तो दूसरी तरफ कई तरह के आयोजनों का सिलसिला भी शुरू हो गया है , इसी कड़ी में एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स ने निपानिया में 3, 5 और 10 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया, जिसमें इंदौर की सबसे बड़ी अपोलो डीबी सिटी टाउनशिप सहित एक दर्जन से ज्यादा हाईराइज बिल्डिंगों के सैंकड़ों रहवासियों ने हिस्सा लिया।

सेहत और सम्मान की इस दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने जोर – शोर से भागीदारी की . मैराथन दौड़ में शामिल कुछ प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए . संडे को दौड़ो, भागो, मजे करो थीम पर आयोजित इस मैराथन के पश्चात स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की व्यवस्था भी की गई।
शहर में वैसे तो मैराथन सहित खेलकूद की कई गतिविधियां चलती है , वही अभी जनवरी माह में होने वाले दो बड़े आयोजनों के मद्देनजर शहर की जनता को उससे जोड़ने के लिए भी ऐसी कई पहल की जा रही है . महीने के अंतिम रविवार 25 दिसंबर को ये मैराथन दौड़ आयोजित की गई .

इसके प्रभारी संदीप खंडेलवाल ने बताया कि अपोलो डीबी सिटी, बीसीएम पैराडाइज, स्काय लग्जुरिया, ओरा अटलांटा, द इंप्रेस, ओशियन पार्क सहित आसपास की टाउनशिप के 500 से अधिक रहवासियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया . 3 किलोमीटर, 5 और 10 किलोमीटर की तीन कैटेगरी में यह मैराथन आयोजित की गई।

Also Read – निगम-IDA के साथ साथ जोरों पर बिजली कंपनी की भी तैयारियां, आयोजन स्थल के आस पास लगाए जा रहे है डिटीआर

एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के प्रेसीड़ेंट डॉ. अरुण अग्रवाल और अपोलो डीबी सिटी के प्रेसिडेंट और वरिष्ठ पत्रकार राजेश ज्वेल ने 10 किलोमीटर की दौड़ फ्लेग ऑफ कर शुरुआत करवाई तो 5 किमी की दौड़ स्काई लगजुरिया के सौरभ सांवला और 3 किमी की दौड़ एआईएम के सचिव विजय सोहानी व सुदर्शन वर्मा ने फ्लैग ऑफ कर करवाई .

मैराथन दौड़ से पहले वॉर्मअप के लिए सभी रनर्स को जुम्बा डांस भी करवाया गया, जिसकी व्यवस्था कल्ट फीट द्वारा की गई और दौड़ के पश्चात प्रतिभागियों के लिए स्वास्थ्यवर्धक नाश्ते की व्यवस्था डाइट डायल की ओर से की गई। वहीं चुनिंदा प्रतिभागियों को आकर्षक ईनाम भी वितरित किए गए। इस मैराथन दौड़़ के प्रभारी संदीप खंडेलवाल का कहना है कि इस आयोजन में 500 से अधिक निपानिया क्षेत्र के रहवासियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अब 5 फरवरी को इंदौर मैराथन का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है,

जिसमें 3 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 42.2 किलोमीटर तक की दौड़ होगी, जो कि यशवंत क्लब, राजवाड़ा, नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी . उल्लेखनीय है कि एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स हर माह के अंतिम रविवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर इस तरह की दौड़ का आयोजन करती है ताकि हर नागरिक अपनी सेहत को लेकर जागरुक और सजग रहे.