पहले टी20 में न्यूजीलैंड (New-zealand) ने भारत (India) को 21 रन से हराया, 20 ओवर खेलने के बावजूद भी टारगेट तक नहीं पहुंच पाई भारतीय टीम

Share on:

टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से हरा दिया है। वहीं भारतीय टीम (Indian team) ने 177 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर खेलने के बावजूद भी टारगेट को हासिल नहीं कर पायी। इस मैच के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।

बता दें रांची में शुक्रवार को हुए मैच में भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले वैटिंग के लिए बुलाया। जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम ने 6 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 177 रन बनाने थे, लेकिन खराब शुरुआत ख़राब बल्लेबाजी के कारण भारत ने सिर्फ 155 रन ही बना पाए। इसके साथ रांची के मैदान पर भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया है। दरअसल, इससे पहले, यहां टीम ने कोई भी टी-20 मुकाबला नहीं नहीं हारा था।

Also Read : MP के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4% DA बढ़ाने का आदेश जारी

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी के शहर में टीम इंडिया को करारी हार का पहली बार सामना करना पड़ा। इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या (21 रन) और सूर्यकुमार (47 रन) की साझेदारी के बाद वाशिंगटन सुंदर (50 रन) के नंबर-6 पर आए अर्धशतक ने भारत की हार का अंतर कम किया, लेकिन इसके वावजूद भी जीत को हासिल नहीं कर सकें।