कांग्रेस की सदस्यता ले सकते है नीरज शर्मा , मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ हो सकते है उम्मीदवार !

Share on:

भोपाल में हुए कांग्रेस के सेवादल सम्मेलन में भाजपा के नेता नीरज शर्मा भी मौजूद हुए हैं। वे उपेक्षा से नाराज होकर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं और अब कांग्रेस की सदस्यता लेने की चर्चा कर रहे हैं। उनका मानना है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ उम्मीदवार बना सकती है।

सम्मेलन में प्रमुख नेता कमलनाथ के बयान: ‘संस्कृति और संविधान की रक्षा करनी है’

PCC चीफ कमलनाथ ने सम्मेलन में कहा, ‘हमें देश की संस्कृति और संविधान की रक्षा करनी है। बाबा साहब के संविधान का गलत हाथों में जाना क्या परिणामस्वरूप हो सकता है, यह आज बहुत चिंता का विषय है।’ उन्होंने इसके साथ ही आगामी चुनावों के बारे में भी बात की और बढ़ते चुनावी महौल में आगामी मुकाबले के बारे में विचार साझा किया।

इसी दौरान, PCC में भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह दांगी, शिवपुरी के जितेंद्र जैन और भाजपा के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की बहू रोशनी यादव ने कांग्रेस की सदस्यता ली। यह प्रतिष्ठित अध्यक्षों और नेताओं की तरह भाजपा और कांग्रेस के बीच आत्मघाती माहौल की तस्वीर प्रस्तुत करता है।