पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, मध्यप्रदेश के इन जिलों में घट गए ईंधन के दाम, क्रूड ऑयल में आई उछाल, जानें अपने शहर का हाल

Share on:
Petrol Diesel Today Price: आज तेल की कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं। आज 04 सितम्बर के दिन MP में पेट्रोल-डीजल के भाव में कई राज्यों में गिरावट दर्ज की गई हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज ईंधन के कीमतों में बदलाव देखने को आया हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा और आंध्र प्रदेश में आज ईंधन के भाव में इजाफा हुआ है। असम, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में गिरावट दर्ज की गई है।

क्रूड ऑयल के भाव

आज ग्लोबल मार्केट में सोमवार को क्रूड ऑयल के दाम में वृद्धि देखी गई है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 88.58 डॉलर प्रति बैरल है। हाल ही में सरकार ने डीजल पर एसएईडी बढ़ाकर 6 रुपये कर दिया है। कच्चे तेल के एसएईडी को घटकर 6700 रुपये प्रति टन कर दिया है।

इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आज मंदसौर में पेट्रोल के कीमत में 1.05 रुपये और डीजल में 0.96 रुपये की गिरावट हुई है। देवास में पेट्रोल के भाव में 88 पैसे और डीजल में 80 पैसे की कटौती हुई है । रीवा में पेट्रोल 32 पैसे की गिरावट के साथ 111.05 रुपये और डीजल 30 पैसे की कमी के साथ रुपये में बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल के रेट में 33 पैसे और डीजल में 29 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, यहां पेट्रोल की कीमत 108.32 रुपये है । ग्वालियर में पेट्रोल में 64 पैसे और डीजल में 58 पैसे की कमी देखी गई है। खरगोन में 74 पैसे, मंडला में 22 पैसे, मुरैना में 26 पैसे, पन्ना में 45 पैसे, सागर में 31 पैसे, शहडोल में 39 पैसे, शाजापुर में 35 पैसे, सिंगरौली में 81 पैसे, टीकमगढ़ में 27 पैसे, उज्जैन में 8 पैसे, विदिशा में 34 पैसे और अशोकनगर में 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

यहाँ बढ़ गए दाम

जानकारी के अनुसार, आज बालाघाट में पेट्रोल 43 पैसे की वृद्धि के साथ 111.56 रुपये और डीजल 40 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 96.59 रुपये में मिल रहा है। अशोकनगर का भी ऐसा ही हाल है। इसके अलावा आगर मालवा, गुना, झाबुआ, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सिवनी, सीधी और शिवपुरी में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी हुई है।