नई परिषद – नए सदस्य, तैयार हो गई है पुष्यमित्र की “मित्र मंडली”

Share on:

विपिन नीमा, इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की पूरी टीम तैयार हो गई है। इस टीम में महापौर समेत 9 सदस्य पहली बार एमआईसी में पहुंचे है । विधानसभा 4 से महिला पार्षद कंचन गिदवानी को एमआईसी में स्थान न मिलने से सांसद लालवानी को खाली हाथ लौटना पड़ा जबकि मालिनी गौड़ की बगावत कामयाब रही। एमआईसी के लिए पांच प्रमुख दावेदारों के अरमान अधूरे रह गए। कंचन गिदवानी न इधर की रही और न ही उधर की रही। विधानसभा 3 ओर राउ से सिंगल नाम चयन समिति के पास था। जबकि कैलाश विजयवर्गीय , मालिनी गौड़ ओर महेंद्र हार्डिया के 2 – 2 समर्थक एमआईसी में शामिल किए गए है। महापौर की नई टीम के सदस्यों को कौन कौन से विभाग दिए जाएंगे। इसका बंटवारा जल्द ही हो जाएगा।

किस विधानसभा से कितने पार्षद लिए गए

*विधानसभा – 1 से दो सदस्य
* विधानसभा – 2 से दो सदस्य
* विधानसभा – 3 से 1 सदस्य
* विधानसभा – 4 से दो सदस्य
* विधानसभा – 5 से दो सदस्य
* राऊ विधानसभा से 1 सदस्य

किसकी किन नेताओं के कोटे से हुई इंट्री

* राजेन्द्र राठौर और मनीष मामा – कैलाश विजयवर्गीय
– अश्विनी कुमार शुक्ल व – निरंजनसिंह (गुड्डू) चौहान – सुदर्शन गुप्ता
* राजेश उदावत व नंदकिशोर पहाड़िया – महेन्द्र हार्डिया
* अभिषेक (बबलू) शर्मा – वीडी शुक्ला
* प्रिया डांगी और राकेश जैन – मालिनी गौड
* जितेंद्र कुमार (जीतू) यादव – रमेंश मेंदोला

महापौर समेत 9 सदस्य पहली बार आए एमआईसी में

● पुष्य मित्र भार्गव (महापौर)
● निरंजनसिंह (गुड्डू) चौहान
● राजेश उदावत –
● अभिषेक (बबलू) शर्मा
● नंदकिशोर पहाड़िया
● प्रिया डांगी
● मनीष (मामा) शर्मा
● जितेंद्र कुमार (जीतू) यादव
● राकेश जैन

Must Read- स्मृति शेष… भाव, साफ हृदय व्यक्तित्व थे महेंद्र भैया…

दिल के अरमान आँसू में भर गए

* कमल लड्डा
* सुरेश कुरवाड़े
* मुद्रा शास्त्री
* कमल वाघेला
* कंचन गिदवानी । ये सभी पार्षद एमआईसी घोषित होने से पहले प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल थे , लेकिन नई
एमआईसी में स्थान नही मिलने से इनके सपने अधूरे रह गए।

न इधर की रही न उधर की रही

महिला पार्षद कंचन गिदवानी को पार्टी ने अपील समिति में ले लिया था , लेकिन उन्होंने एमआईसी में जाने की इच्छा जाहिर करते हुए अपील समिति में जाने से इनकार कर दिया । अब वह इधर की रही और न ही उधर की रही।

मालिनी की बगावत काम आई लालवानी को निराशा हाथ लगी नही

सांसद शंकर लालवानी को उस समय निराशा हाथ लगी जब घोषित एमआईसी में कंचन गिदवानी का नाम नही था। लालवानी ने अपने कोटे से उन्हें विधानसभा 4 से महापौर परिषद में स्थान दिलवाना चाहते थे , लेकिन मालिनी गौड़ के विरोध के आगे उनकी एक न चली। हालांकि लालवानी ने गिदवानी को एमआईसी पहुंचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था।
क्या ये तीन समितियां बनेगी
महापौर मालिनी गौड़ के नेतृत्व वाली पिछली एमआईसी का कार्यकाल समाप्त होने तक तीन समितियां नही बनी। क्या इस बार
* जोन अध्यक्ष बनेंगे?
* एमआईसी की समिति बनेगी?
* समन्वय समिति का गठन होगा?

महापौर से 2 सवाल
1. क्या इस बार भी एल्डरमेनो की नियुक्तियां होगी।
2. क्या इस बार वार्ड समितियों
का गठन होगा।