उज्जैन 19 मार्च: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गत दिवस आरटीओ कार्यालय के पास एक दुकान में छापामार कार्रवाई की गई थी । कार्रवाई में एडीएम ने आर टी ओ कार्यालय की कई फाइल्स , नोटशीट एवम अन्य शासकीय दस्तावेज बरामद किए है जो केवल आर टी ओ कार्यालय में संधारित होते है ।
प्राथमिक जांच में आरटीओ की संलिप्तता पाए जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने संभागायुक्त को आरटीओ के निलंबन का प्रस्ताव भेजा है। साथ ही शासकीय नोटशीट, फाइल एवं अन्य दस्तावेज किसी निजी व्यक्ति के यंहा क्यों पाए गए इसकी मजिस्ट्रियल जांच करने के लिए अपर कलेक्टर अविप्रसाद को नियुक्त किया है।