एनसीबी की रडार पर तीन A ग्रेड एक्टर, S-R-A से होते है नाम शुरू

Ayushi
Published on:
sushant singh rajput

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही ड्रग्स कनेक्शन की जांच एनसीबी लगातार कर रही है। अब तक इस केस में कई बॉलीवुड सितारें फंस चुके हैं। वहीं एनसीबी भी ड्रग्स के किसी भी एंगल को छोड़ना नही चाहती है। एनसीबी लगातार इस केस में ड्रग्स पेड्लर्स को गिरफ्तार कर ड्रग्स मंडली का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। जिसकी वजह से अब तक बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियां भी एनसीबी की चपेट में है। दीपिका से लेकर सारा तक हर किसी से एनसीबी लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं अब एनसीबी की रडार पर बॉलीवुड की ए लिस्टर एक्टर्स है।

सूत्रों द्वारा बताया गया है कि बॉलीवुड का 2 बड़े स्टार सहित कुल तीन A ग्रेड एक्टर एजेंसी के रडार पर है। इन तिन में से दो बॉलीवुड से रुख रखती है। तो तीसरी एक्ट्रेस किसी और इंडस्ट्री से है। आपको बता दे, एनसीबी को इन अभिनेत्रियों से जुड़े कुछ इनपुट्स मिले है। लेकिन अब तक एनसीबी द्वारा इन एक्ट्रेस के नाम उजागर नहीं किए गए है। लेकिन ये बताया जा रहा है कि उनके नाम S, R, A से शुरू होते हैं। एसा दावा किया जा रहा है कि इन सभी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। जेसे ही सबूत मिलेंगे वेसे ही इन सभी पर कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि एनसीबी द्वारा अब तक ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, रिया चक्रवर्ती के नाम का खुलासा किया। वहीं रिया और शोविक भी अभी तक सलाखों के पीछे ही है। साथ ही एनसीबी ने दीपिका-सारा-श्रद्धा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। तीनों के फोन से डिलीट डेटा को रिट्रीव किए जाने की कोशिश हो रही है।