इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के कामों को सराहा है। जेपी नड्डा ने सांसद शंकर लालवानी के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। वही मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया पर भी सांसद के सेवा कार्यो की खूब चर्चा है।
गौरतलब है कि इंदौर सांसद देश पर आई इस कोरोना आपदा पर पूर्व से ही सक्रियता से कार्य कर रहे है, ‘सेवा ही संगठन’ अभियान हो या अन्य कोई सामाजिक गतिविधि वे सदैव अपना पूर्ण योगदान देते हैं।