Badminton: योनेक्स सनराइज 84वीं राष्ट्रीय सीनियर और 75 वीं अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय टीम बैडमिंटन स्पर्धा 22फरवरी 2023 से पुणे में शुरु हो रही है, शिव छत्रपति क्रीडा संकुल, बालेवाडी में पहले दो दिन 22और 23 फरवरी को अंतर राज्य अंतर क्षेत्रीय मिश्रित टीम मुकाबले होंगे, स्पर्धा में 7 टीमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, पेट्रोलियम खेल मंडल और उत्तराखंड खेलेगी, पेट्रोलियम खेल प्रमोशन मंडल हर बार की तरह खिताब की सबसे सशक्त दावेदार हैं.
पिछली बार चार साल पहले 2019 में गुवाहाटी असम में पेट्रोलियम खेल मंडल हिस्सा नहीं ले सका था, राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में पहली बार मिश्रित टीम मुकाबले होंगे, अब तक रहमतुल्लाह कप (पुरुष) और चड्ढा कप (महिला) टीम मुकाबले होते थे, भारतीय बैडमिंटन संगठन महासचिव संजय मिश्रा ने स्मैश को बताया कि राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में अब एक साल मिश्रित टीम और एक साल पुरुष और महिला टीम मुकाबले, सुदिरमन कप एवं थामस कप और यूबेर कप की तर्ज पर होंगे.
एशियाई मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के कांस्य पदक हासिल करने से हम काफी उत्साहित हैं, हम विश्व सुदिरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के लिए पात्रता हासिल कर चुके हैं, भारतीय टीम सुदिरमन कप में बेहतर प्रदर्शन करें, इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद 15 दिन का तैयारी शिविर लगेगा, सुदिरमन कप मिश्रित टीम स्पर्धा सुझोयु चीन में 14 से 21 भी तक है.
Also Read: IPL से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, ये मैच विनिंग गेंदबाज पूरी लीग से हुआ बाहर
नये विजेता बनेंगे
24 से 28 फरवरी तक व्यक्तिगत मुकाबले होंगे, जिसमें नये राष्ट्रीय विजेता मिल सकते हैं, विश्व रैंकिंग में भारत की दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पी वी सिंधु और साइना नेहवाल स्पर्धा में नहीं खेलेगी, साइना नेहवाल और सौरभ वर्मा गत विजेता हैं, पूर्व विश्व विजेता और विश्व नंबर 9 पी वी सिंधु तो पहले से ही स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले रही थी, अब साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दम्पत्ति ने नाम वापस ले लिया हैं, पूर्व विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत भी नहीं खेल रहे हैं, अभी यह कौशिश की जा रही है कि श्रीकांत खेले एवं पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय को कड़ी चुनौती दे.
पुरुष युगल में भारत की तीन श्रेष्ठ जोड़ियां नहीं खेलेगी, कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गोड पंजला की प्रविष्टि नहीं हैं, सात्विक और एम आर अर्जुन के अनफिट होने से सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एवं ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी हट गई हैं, महिला युगल में ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो, शिखा गौतम और अश्विनी भट की सशक्त चुनौती रहेगी, ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो एवं रोहन कपूर और सिकी रेड्डी मिश्रित युगल में खिताब के सशक्त दावेदार हैं.
महिला एकल में कौन राष्ट्रीय विजेता होगा, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है, युवा मालविका बंसोड़ और आकर्षी कश्यप को अस्मिता चालिया, तान्या हेमंत, अदिति राव, अनुपमा उपाध्याय, तारा शाह, अदिति भट्ट, स्मित तोषनीवाल, इरा शर्मा से कडी चुनौती मिलेगी, जूनियर खिलाड़ी देविका सिहाग, तनवी शर्मा, श्रियांशी वलिशेट्टी भी हैं, पुरुष एकल में लक्ष्य सेन और एच एस प्रणोय को प्रियांशु राजावत, मिठुन मंजुनाथ, किरण जार्ज, अनुभवी समीर वर्मा और सौरभ वर्मा बंधु, बी साईंप्रणीत से चुनौती मिलेगी.
Also Read – उद्धव ठाकरे गुट को एक और बड़ा झटका, पहले पार्टी और अब संसद भवन का ऑफिस भी गवाया