IPL से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, ये मैच विनिंग गेंदबाज पूरी लीग से हुआ बाहर

Deepak Meena
Published on:

Chennai Super Kings: क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल (IPL 2023) जिसकी शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है जिसके लिस्ट भी सामने आ चुकी है बता दे कि आईपीएल की जानकारी सामने आने के बाद से ही लोगों के बीच में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को देखा जाएगा लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग को एक बड़ा झटका लगा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर काइल जेमिसन को लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और इसके चलते अब अगले हफ्ते इनकी सर्जरी होगी. सर्जरी के बाद जेमिसन 3 से 4 महीनों तक बाहर रहेंगे.(PC-Kyle Jamieson INSTAGRAM)

बता दें कि टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी और मैच विनर गेंदबाज काइल जेमिसन चोट के चलते बाहर हो गए हैं, बताया जा रहा है कि उनकी हाल ही में सर्जरी होना है, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक आराम करना रहेगा इस वजह से वार टीम से बाहर रहेंगे। गौरतलब है कि काइल जेमिसन लंबे समय से अपनी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी चोट की वजह से खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

Also Read: क्या फिर मां बनने वाली हैं Alia Bhatt? सामने आई अनदेखी तस्वीर, ‘गोद भराई’ में लगी बेहद खूबसूरत

उम्मीदें लगाई जा रही थी कि आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग (chennai super kings) की तरफ से खेलते हुए वहां नजर आएंगे, लेकिन ऐसा होता लग नहीं रहा है। काइल जेमिसन को हड्डियों में सूजन वाली समस्या है इस वजह से उनकी सर्जरी होना है भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भी इन चोटों से परेशान हो चुके हैं, यही कारण है कि बुमराह दो आप तक फिट नहीं हो पाए हैं।

काइल जेमिसन को इस चोट की वजह से बड़ा आर्थिक झटका भी लगेगा. दरअसल आईपीएल 2023 में वो चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले थे. इस ऑलराउंडर को एक करोड़ की कीमत पर खरीदा गया था. (PC-Kyle Jamieson INSTAGRAM)

काइल जेमिसन (kyle jamieson) काफी शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग की तरफ से वहां चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे उनको टीम ने 1 करोड़ रुपए खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी का इस तरह बाहर हो जाना काफी बड़ा झटका है।

Related Posts: 

 IPL के 16वें सीज़न के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच

 चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर ऐसे क्या आरोप लगाए, जिससे देना पड़ा चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा, जानिए सबकुछ

 Breaking News : BCCI के मुख्य चयनकर्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया