गुरुवार को जम्मू कश्मीर हाईवे पर नगरोटा के पास हुए आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए नजर आ रहे है। मुठभेड़ के बाद ढेर हुए आतंकी के पास से बरामद हुई चीज़ो ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। इतना ही नहीं आतंकियों द्वारा पल पल की खबरे पकिस्तान में अपने आकाओं को दी जा रही थी।
ढेर हुए आतंकियों के पास से पुलिस ने एक पाकिस्तानी कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो प्राप्त किया है। पाकिस्तान में बैठे हुए अपने आकाओं से आतंकियों की क्या बात हो रही थी. यह बात उसके मैसेज में मिला। आंतकियों ने अपने आकाओं से क्या बात किया इस बात की रिकॉर्डिंग डीएमआर में मिली है। उस पर मैसेज किया गया कि कहां पहुंचे, क्या माहौल है, कोई मुश्किल तो नहीं है, एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजा गया।
इंटेलिजेंस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किये जाना वाला डिजिटल मोबाइल रेडियो का निर्वाण पाकिस्तान की माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स ने है। इस बात से एक बात स्पष्ट हो गई कि इस डीएमआर में जो मैसेज है वो साफ़ तौर पर इशारा करते है कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादी सीमा पार अपने आकाओं के साथ लगातार संपर्क में थे। इसके अलावा आंतकियों के जूते में भी पाकिस्तान के कराची की कंपनी का नाम मिला है। वहीं, एक वायरलेस सेट और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया गया।