रात में जरूर करें शहद का सेवन, होंगे ये 5 अचूक फायदे

Share on:

शहद एक ऐसी एंटीबायोटि‍क औषधि है, जो पूर्णत: प्राकृतिक है। स्वास्थ्य से लेकर सुंदरता तक, इसके पास हर समस्या का समाधान उपलब्ध है। वहीं इम्यून सिस्टम को बढ़ाने के लिए शहद रामबाण है। शहद में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन ए, बी, सी, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम आदि गुणकारी तत्व होते हैं, जो आपको बीमारियों से महफूज रखते हैं। शहद खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। आंखों में मोतियाबिंद की बीमारी हो गई हो तो शहद का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं, शहद से जुड़े ऐसे लाभ जो आम जीवन की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में आपके लिए बेहद कारगर होंगे –

शहद के फायदे, नुकसान और उपयोग : Honey Benefits, Side Effects And Uses In Hindi - 1mg Capsules

शहद का सेवन
जिन लोगों को रात में नींद की समस्या होती है, उनके शरीर में स्लीपिंग हार्मोन बड़ी कम मात्रा में बनता है। ऐसे लोगों के लिए रात में शहद का सेवन करना काफी लाभदायक साबित होगा क्योंकि शहद का सेवन करने से स्लीपिंग हार्मोन में बढ़ोत्तरी होती है। इस कारण रात में जो लोग शहद का सेवन करेंगे उन्हें बढ़िया नींद आ सकती है। अनिद्रा की समस्या से बचने के लिए आप इसे दूध के साथ भी पी सकते हैं।

फ्लेवर शहद (हनी)-ब्राह्मी शहद (हनी) : Amazon.in: ग्रॉसरी और गॉर्मेट फ़ूड्स

 

सिर दर्द की समस्या:

सिर दर्द की समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। जो लोग स्ट्रेस लेते हैं और जिन पर काम का दबाव ज्यादा रहता है वह लोग सिरदर्द की चपेट में आसानी से आ सकते हैं। कुछ लोगों को रात के समय भी सिरदर्द की समस्या बहुत ज्यादा परेशान करती है। वहीं, नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अध्ययन के अनुसार, इस बात की पुष्टि की गई कि शहद का सेवन करने वाले लोग सिरदर्द की समस्या से काफी हद तक राहत महसूस कर सकते हैं।

health benefits of honey: Honey Benefits : रात में इसलिए करना चाहिए शहद का सेवन - Navbharat Times

आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोगों को रात में सोने से पहले अचानक खांसी आने लगती है। यह किसी गंभीर बीमारी का खतरा भी हो सकता है या फिर सामान्य रूप से आने वाली खांसी भी हो सकती है। वैज्ञानिक अध्ययन की मानें तो शायद में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिसको खाने से खांसी की समस्या से निजात मिल सकती है।

ये भी पढ़े: Indore Crime News: दोस्त बने हैवान, लड़की का गैंग रेप कर इंसानियत को किया शर्मसार

rampant adulteration in honey sold by major brands in india: देश में सभी प्रमुख ब्रांड के शहद में जबरदस्त मिलावट - Navbharat Times

पूरे दिन काम करने के बाद सभी लोगों की शरीर को थकावट महसूस होती है। यह थकावट काफी लंबे समय तक बनी रहे तो शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव भी होने लगता है। जबकि शहद का सेवन करने से थकान को मिटाने में काफी मदद मिल सकती है। शरीर की थकान को दूर करने के लिए रात को सोने से पहले आप एक गिलास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पी सकते हैं। इसका आपको सकारात्मक फायदा खुद ही महसूस होगा।

बढ़ रहा है खर्च तो घर में रखें शहद, होंगे ये 5 लाभ - 5 benefits of honey in home according to vastu shastra - AajTak

कई लोगों को रात में कब्ज की समस्या भी बहुत परेशान करती है । खाना खाने के बाद जब वह सोने की कोशिश कर रहे होते हैं तो कब्ज उनकी परेशानी का कारण बन जाता है। इस समस्या से बचने के लिए पर्याप्त रूप से फाइबर का सेवन करना चाहिए। उसके लिए शायद एक बेहतरीन विकल्प के रूप में साबित हो सकता है क्योंकि इसमें फाइबर की भी मात्रा पाई जाती है जो कब्ज की समस्या से आपको राहत दिला सकता है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे:  https://www.facebook.com/GHMSNNews