Lockup जितने के बाद Munawar Faruqui की चमकी किस्मत, 2 बड़े रियलिटी शोज़ में आएंगे नज़र

shrutimehta
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉकअप (Lockup) ने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को अपना विनर चुना है। शो में मुनव्वर फारूकी ने लोगों के दिल को जितने के साथ ही 30 लाख रूपए और कई सारे इनाम भी जीते है। BollywoodLife.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शो लॉकअप के जितने के बाद उनकी तो किस्मत ही बदल गई। आपको बता दें कि शो के जितने के बाद से ही उनको और भी कई सारे बड़े रियलिटी शोज़ (Reality Show) के लिए ऑफर आ रहें है। मुनव्वर को पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) के लिए कंफर्म किया गया था और अब वहीं दूसरी तरफ उनको ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के लिए भी ऑफर आया है।

Who is Munawar Faruqui, Stand up Comic Who Quit After His 12 Shows Were  Cancelled?

Also Read – Munawar Faruqui ने Lock Upp जीतने के बाद दिया इस लड़की को धोखा! शेयर की गर्लफ्रेंड संग Photo

करण जौहर के शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए मुनव्वर फारूकी को ऑफर दिया गया है। हालांकि इस बात को अभी कोई प्रोफेशनली तरीके से नहीं बोला गया है। मुनव्वर फारूकी ने खुद भी अभी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के लिए कुछ नहीं बोला है, लेकिन उन्होंने रोहित शेट्टी के अपकमिंग शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर कुछ बात बोली है।

मुनव्वर फारूकी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर कहा है कि – ‘ मुझे पता नहीं टीम बाहर क्या खिचड़ी पका रही है। मुझे सच में इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। मुझे ऐसा लगता है कि मुझसे पहले तो आप लोगों को ही पता चल जाएगा।’ मुनव्वर फारूकी की यह बात को सुनकर लोग भी सोच में पड़ गए की वह शो में आ भी रहें है या नहीं .

Also Read – Lockupp जीतकर अपने घर पहुंचे Munawar Faruqui, फैंस ने किया जोरदार स्वागत