Lockupp जीतकर अपने घर पहुंचे Munawar Faruqui, फैंस ने किया जोरदार स्वागत

diksha
Published on:

Lockupp: रियलिटी शो Lockupp का विजेता बनने के बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) अपने गृह नगर डोंगरी पहुंचे. जहां धूमधाम के साथ उनका स्वागत किया गया. ट्रॉफी लेकर डोंगरी पहुंचे मुनव्वर की गाड़ी को देख फैंस का मजमा इकट्ठा हो गया और उनके पीछे हजारों लोग चलते दिखाई दिए.

7 मई को कंगना रनौत के शो Lockupp का ग्रैंड फिनाले था. इस शो के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) बने थे. बता दें कि शो के दौरान मुनव्वर (Munawar) ने अपने फैंस से यह वादा किया था कि ट्रॉफी डोंगरी ही आएगी, उनका यह वादा पूरा भी हुआ और वह शो के विनर बन गए. मुनव्वर के शो जीतने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे और ढेरों फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.

Must Read- Elon Musk की SpaceX, NASa से पहले पहुंचेगी मंगल, इंसानों को भेजने की है तैयारी

इंस्टाग्राम के जरिए ही मुनव्वर (Munawar) ने अपने डोंगरी पहुंचने की जानकारी फैंस को दी थी. वहां पहुंचकर उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद भी दिया. चलती गाड़ी में खड़े मुनव्वर (Munawar) के पीछे पीछे फैंस का काफिला उनके नाम के नारे लगाता हुआ चल रहा था. फैंस ने मुनव्वर को ट्रॉफी दिखाने के लिए कहा और जब उन्होंने अपने हाथों में ट्रॉफी ली तो फैंस खुशी से चिल्लाते दिखाई दिए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के कुछ फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो उनके घर के हैं. अपने हाथों में ट्रॉफी लिए मुनव्वर पलंग पर बैठे हैं, उनके साथ उनकी मां भी दिखाई दे रही हैं. बाकी घर वाले भी उन्हें प्यार से गले लगाते दिख रहे हैं और मुनव्वर ने अपनी जीत की खुशी का केक भी कट किया है. इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के साथ मुनव्वर ने 20 लाख रुपए, विदेशी ट्रिप और एक कार भी अपने नाम की है.

 

 

Lockupp जीते मुनव्वर (Munawar) को लेकर अब यह खबर सामने आ रही है कि वह जल्द ही रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं, जहां वह टास्क और एडवेंचर करते दिखाई देंगे. हालांकि इस बात का अभी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. लेकिन, फैंस को उम्मीद है कि मुनव्वर उन्हें नई-नई चीजें करते दिखाई देंगे.