मुंबई हमले के मास्टरमाइंड से जुड़ी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड में शामिल आतंकी जकीउर-रहमान लखवी को पाकिस्तान की एक अदालत ने 15 साल की सजा सुनाई है। बता दे, ये सजा टेरर फाइनेंसिंग के मामले में सुनाई गई है। इस मामले में कुछ दिन पहले है लखवी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया है। जिसमें उसे 15 सजा सुनाई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जकीउर रहमान लखवी साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था। मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि लखवी ने ही हाफिज सईद को आतंकी हमले का पूरा प्लान तैयार करके दिया था। लाहौर में उनके खिलाफ टेरर फंडिंग का मामला दर्ज है। उन पर आरोप लगे हुए है कि डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था। बताया गया है की इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से नए आतंकियों को तैयार करने में किया जाता था।