मुंबई : देश-दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में शुमार और रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने माना है कि दुनियाभर में भारत कोरोना महामारी से काफी तेजी के साथ लड़ रहा है और इसमें ज़रा भी ढिलाई या लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.
भारत सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि सरकार के साहसिक सुधारों से आगामी सालों में तेजी से आर्थिक पुनरुद्धार होगा और तीव्र गति से विकास कार्य होंगे. बता दें कि मुकेश अंबानी का यह बयाना इस समय बहुत मायने रखता है. क्योंकि त्यौहारी सीजन के बीच एक बार फिर देश में कोरोना के मामलों में तेजी से इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है.
अंबानी ने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह में अपने संबिधन में कहा कि, ”भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश किया है. हम इस मोड़ पर ढिलाई नहीं बरत सकते.” बता दें कि मुकेश अंबानी पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी प्रेजिडेंट भी हैं.
मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम में बताया कि हमारे देश ने हमेशा से ही चुनौतियों का सामना किया है. विद्यार्थियों को महत्वपूर्ब संदेश देते हुए अंबानी ने कहा कि, वे घबराहट छोड़ उम्मीद तथा भरोसे के साथ परिसर के बाहर की दुनिया में कदम रखें.
गुजरात-एमपी के कई जिलों में नाईट कर्फ्यू…
बता दें कि त्यौहारी सीजन के बीच और सर्दी के मौसम के आगमन के साथ एक बार फिर से कोरोना तेजी से अपने पैर पसारने लगा है. इसे लेकर गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. वहीं कल वडोदरा, सूरत और राजकोट में भी नाईट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.
दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को प्रदेश में दोबारा लॉक डाउन न लगाए जाने का ऐलान किया था, हालांकि अधिकारियों संग ली बैठक में उन्होंने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कुल 8 घंटे के नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया था.