MP : क्या यह संभव है कि कोई आईएएस अधिकारी सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली किसी युवती को चाय के लिए आमंत्रित करें और युवती चाय पर आने से न केवल इंकार कर दे बल्कि आईएएस के मैसेज को वायरल भी कर दे लेकिन ऐसा हुआ है मध्य प्रदेश के बहुचर्चित आईएएस अधिकारी लोकेश जांगिड़ के साथ। असल में हुआ यह कि प्रसिद्ध अभिनेत्री स्वरा भास्कर के सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली की एक युवती ने कोई टिप्पणी की थी यह टिप्पणी लोकेश जांगिड़ को बेहद पसंद आई और उन्होंने सोचा कि क्यों ना युवती को चाय पर आमंत्रित करके उससे इस विषय में पूरी चर्चा की जाए यही सोचकर उन्होंने उस युवती के पास अपना मैसेज भेज दिया वैसे तो किसी आईएएस अधिकारी का निमंत्रण पाकर युवती को उसे अन्यथा नहीं लेना था।
लेकिन युवती ने इस मैसेज के बाद टिप्पणी की कि यह सब क्या है और इसके बाद लोकेश जांगिड़ के मैसेज और की गई टिप्पणी को वायरल कर दिया गया इसके बाद तो सोशल मीडिया पर लोकेश जांगिड़ ट्रोल हो गए देखते ही देखते सभी दूर से कमैंट्स आने लगे अंततः लोकेश जांगिड़ को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा उन्होंने कहा मैंने ना तो युवती को चाय का निमंत्रण भेजते समय अपनी पहचान छुपाई और नहीं कोई गलत मैसेज दिया बहर हाल आईएएस लोकेश जांगिड़ का जब तबादला किया गया था तो उन्होंने अधिकारियों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था इसके बाद वे चर्चा में आए । वल्लभ भवन के हलकों में आईएएस लोकेश जांगिड़ इस पूरे मामले की बेहद चर्चा है।