MP Weather : मौसम ने बदली फितरत, सूखे से जूझ रहे जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम ?

Share on:

MP Weather : मध्यप्रदेश में तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसने दिन और रात के तापमान में गिरावट ला दी है। इस समय, भिंड के बाद नरसिंहपुर में भी सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 20 जिलों में पानी गिरा। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। बढ़ती बारिश के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने के कारण बारिश ने तापमान बढ़ाया भोपाल, इंदौर, और जबलपुर समेत 20 जिलों में पानी गिरा।

मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के खरगोन और बड़वानी में जो अब तक सूखे से चल रहे थे, वहां आज अत्यधिक बारिश का अलर्ट है। इसके बाद बुरहानपुर, नर्मदापुरम, धार और देवास में भी तेज बारिश के संकेत मिल रहे हैं। IMD भोपाल ने प्रदेश के 31 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

तेज बारिश का आलर्ट: खरगोन और बड़वानी में अत्यधिक बारिश का खतरा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, धार, और देवास में तेज बारिश की संभावना।

बिजली गिरने की संभावना: कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है, सीनियर मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी।

मध्यप्रदेश में कम बारिश: मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 19% कम बारिश, औसत 26.71 इंच बारिश हुई है, जबकि 32.78 इंच बारिश होनी थी। सबसे ज्यादा बारिश नर्मदापुरम में हुई है। नर्मदापुरम में अब तक 42.38 इंच बारिश हो चुकी है, यहां कोटे से ज्यादा बारिश की संभावना है।