मध्य प्रदेश (MP) का मौसम (Weather) लगातार परिवर्तित हो रहा है। एक ओर जहां तापमान में वृद्धि और वातावरण में उमस महसूस की जा रही है,वहीं कुछ देर बाद ही आसमान से होने वाली बारिश वातावरण में नमी का निर्माण कर रही है। इस प्रकार से मौसम का मिला जुला स्वरूप अभी देखने को मिल रहा है। मानसून की विदाई बेला में भी प्रदेश में बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। अलग-अलग तीन सिस्टम और बंगाल का खाड़ी से मिल रही नमी से हल्की बारिश का दौर चल रहा है। जानकारों के अनुसार दो-तीन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
आज एमपी के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें राजधानी भोपाल सहित शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, हरदा, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, मंदसौर, नीमच, मुरैना, श्योपुकलां और उमरिया शामिल है। जबकि आज ही श्योपुर में पीएम मोदी का दौरा भी है। ऐसे में भी बारिश के चलते सभी इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से सटे क्षेत्रों में बारिश संभावना है।
Also Read – fitness : ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला ने खुबशुरती का खोला राज, 52 साल की उम्र में करती ये आसान सा काम
जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना
मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, इसके मुताबिक नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली एवं अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश के 3 जिलों में अभी भी औसत से कम बारिश दर्ज हुई है। रीवा ,सीधी और अलीराजपुर में सबसे कम बारिश हुई है। इन जिलों में औसत से करीब 28 प्रतिशत कम बारिश बताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश भर में इस महीने बारिश होती रहेगी। भारी बारिश की सम्भावना नहीं है लेकिन मध्यम से तेज बारिश होन की संभावना बन रही है।
इस वजह से अधिकतर जिलों में बने हुए हैं बादल
वहीं लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते एक बार फिर डेमों के गेट खोले जा रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में लगातार बारिश का दौर जारी है। भोपाल में कल भी हल्की बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से अब प्रदेश के किसानों की चिंता भी बढ़ने लगी है। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं।