MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में ये और प्रचंड रूप लेगा। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश अभी और भी अधिक तपने वाला है। पूरे प्रदेश में, विशेषकर पश्चिमी प्रदेश के राजगढ़, शाजापुर, धार, खरगोन और रतलाम में लू चलेगी और पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान धार और रतलाम में निरंतर तीसरे दिन लू चली। प्रदेश के कई शहरों में पारा 44 डिग्री पार जा पहुंचा है। सबसे ज्यादा पारा 46 डिग्री सेल्सियस खरगोन में रिकॉर्ड हुआ। गर्मी के चलते खरगोन देश के सबसे गर्म शहरों में सबसे शीर्ष पर है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में तापक्रम में इसी तरीके से वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रदेश के 29 शहरों में मौसम विभाग की वेधशाला हैं। यहां सभी स्थानों पर पारा 40 डिग्री के करीब करीब रिकॉर्ड हुआ हैं।
मध्यप्रदेश में गर्मी ने अपने तीखें तेवर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 30 से अधिक जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।मौसम विभाग ने लोगों को लू जैसी स्थिति से सतर्क रहने की सलाह दी है। वही 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग की माने तो 13 और 14 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। साथ ही बारिश होने की संभावना है।
Also Read – Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में लगाना चाहते है अपनी अर्जी, तो पहले जान लें ये नियम
रतलाम खरगोन सबसे गर्म शहर
राज्य के प्रमुख शहरों के टेंपरेचर की बात की जाए तो धार में 44, उज्जैन में 42.2, गुना में 42, दमोह में 42, नर्मदापुरम में 41.6, सागर में 41.4, राजधानी भोपाल में 41.4, बैतूल में 40.2, ग्वालियर में 40.3, इंदौर में 41.4, खंडवा में 41.1, पचमढ़ी में 34.4, रायसेन में 40.6, शिवपुरी में 41, छिंदवाड़ा में 40.2, दमोह में 42, जबलपुर में 40, खजुराहो में 42.4, मंडला में 39.9, नरसिंहपुर में 40, नौगांव में 40.8, रीवा में 40.2, सागर में 40.4, सतना में 40, सीधी में 40.4, उमरिया में 39.8, मलाजखंड में 40.5 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।
बुधवार के मौसम का हाल
कल बुधवार को देश में सर्वाधिक गर्म MP का खरगोन रहा। यहां 46 से ज्यादा टेंपरेचर दर्ज किया गया। इसके बाद राजस्थान के जैसलमेर में 46 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद बाड़मेर, अकोला, चुरू, कोटा, बीकानेर, झांसी, फलोदी और जलगांव में हद से ज्यादा तपिश रही। 45 से 45. 7 डिग्री तक टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर चंबल और भोपाल में भी लू जैसी परिस्थितियां बन गई हैं। 13 मई को ग्वालियर में पारा 44 डिग्री, भोपाल में 43 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री और जबलपुर में 41 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि राजस्थान से आने वाली गर्म हवा और नमी के कारण पारे में इजाफा हो रहा है। इसके अलावा साइक्लोन मोचा ने हवाओ से नमी अपनी ओर खींच ली है।