इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहार की आशंका के चलते अब मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया है। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे दिन इंदौर पहुंचे। यहां गंगवाल बस स्टैंड स्थित क्लाथ मार्केट के पास जिला रेड क्रास सोसायटी इंदौर के पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। वहां पर उन्होंने टीका लगवाने आई महिलाओं से बात की। यहां पर डॉ. कविता बापट, डॉ. आशा बक्शी ने भी वैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
Also Read: कमलनाथ ने दागे CM शिवराज और PM पर सवाल, किसानों की कर्जमाफी का उठाया मुद्दा
साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिए। कार्यक्रम स्थल जाने के दौरान मुख्यमंत्री एरोड्रम स्थित पंचशील नगर के रहवासियों मिले। पिंक टीकाकरण केंद्र पर उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना के बदले स्वरूप से सावधानी बरतना आवश्यक है। बहनों का इतना ख्याल रखने वाले मुख्यमंत्री के लिए मैंने राखी संभाल कर रखी थी, यह कहते हुए इंदौर में गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए गए विशेष पिंक टीकाकरण केंद्र में चेतना कुशवाहा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी। सीएम ने एमओजी लाइंस में प्रकल्प सुश्रुत के डायलिसिस, थेलेसीमिया, ब्लड बैंक और पैथालाजी लेब की आधारशिला रखी।
राज मोहल्ला चौराहा पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन।#cmvisit #indore @JansamparkMP pic.twitter.com/9AtBGKVqzd
— PRO JS Indore (@projsindore) August 26, 2021
इसके साथ ही राजमोहल्ला चौराहे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों के बीच पहुंचकर कोरोना से सावधानी रखने का किया आह्वान। राज मोहल्ला चौराहे पर वाल्मीकि समाज ने किया मुख्यमंत्री चौहान का अभिनंदन किया। बता दे कि, मुख्यमंत्री चौहान दोपहर साढ़े तीन बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे यहां आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री चौहान एयरपोर्ट से एमओजी लाइन स्थित रेडक्रॉस भवन और पिंक वैक्सीनेशन सेंटर पहुंंचे। खजराना मंदिर परिसर में दिव्यांगों के टीकाकरण केंद्र पर आज अभी तक 76 दिव्यांगों को टीका लग चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान खजराना गणेश मंदिर में दिव्यांगजनों एवं हाय रिस्क व्यक्तियों के लिये बनाये गये वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचेंगे।