MP: मुख्‍यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान ने की आत्महत्या, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Ayushi
Published on:

भोपाल: राजधानी के मंगलवारा इलाके के से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक सिपाही ने बुधवार सुबह अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। ये सिपाही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। इस मामले की सुचना मिलते ही डीआईजी इरशाद वली सहित अन्य आला अफसर मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। वहीं पुलिस ने तलाशी की लेकिन उन्हें कोई भी सुराग नहीं मिला ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है।

इस मामले को लेकर एएसपी जोन-तीन रामसनेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मूलत: विदिशा निवासी 30 वर्षीय अजयपाल सिंह सेंगर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे। वह मंगलवारा थाना इलाके के पटेल नगर में पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। वह हाल ही में पत्नी, बेटी को लेकर अपने मायके गई हुई है। ऐसे में बुधवार सुबह यानी आज अजयपाल ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बता दे, सिपाही द्वारा गोली मारकर खुदकुशी करने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। आला अफसर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। घटना की सूचना अजय के परिवार वालों को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।