मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे नियंत्रण में आ रहा है ऐसे में अब धीरे धीरे सभी कॉलेज और स्कूल खोले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है। ऐसे में सितंबर के दूसरे सप्ताह से स्कूलों में पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ शुरू होंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं स्कूलों में शुरू हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। वहीं मार्च 2020 के बाद से ही मध्य प्रदेश में प्रायमरी और मीडिल स्कूल बंद पड़े हैं। उसके बाद से ही सभी कक्षाएं आनलाइन संचालित की जा रही हैं।
कोरोना प्रोटोकाल लगेगी कक्षाएं –
– छोटी कक्षाओं जैसे पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में केवल दो दिन स्कूल आना होगा।
– 50 फीसद क्षमता के साथ ही कक्षा में विद्यार्थियों को आना होगा।
– स्कूल में विद्यार्थियों के आने के लिए अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी।