MP Recruitment 2023 : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, स्वास्थ्य विभाग में निकली 900 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानें पात्रता और नियम

Share on:

MP Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को सुनहरा अवसर मिला है। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा कई पदों पर भर्तियां निकली है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन के अप्लाई कर सकते है।

कुल पद

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सीसीएच के 480 पद और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 500 पदों पर भर्तियां निकली है। 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संविदा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित किए गए है। NHO के द्वारा निकली गई। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों की नियुक्ति डायरेक्ट की जाएगी और 6 महीने के सर्टिफिकेट एक कम्युनिटी हेल्थ ट्रेंनिंग प्रोग्राम के दौरान मिलेगा। इन पदों पर आवेदन करने की शुरुवात 20 अक्टूबर से की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 नवंबर तक है।

आयु

इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष चाहिए। जबकि अधिकतम में आयु 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, शारीरिक रूप से दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट की सुविधा दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

संविदा CHO पद पर सीधी भर्ती के लिए कम्युनिटी हेल्थ एकीकृत कोर्स बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना और 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैदिक और जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। वहीं CCH प्रशिक्षण प्रवेश परीक्षा के लिए BSC नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बी ए एम एस और 1 सितंबर 2023 की स्थिति में वैदिक और जीवित पंजीयन होना जरूरी है।