युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने नीमच की घटना पर सरकार को चेतावनी देते हुए कार्यवाही की माँग की है। नीमच में एक आदिवासी को गाड़ी से बांधकर खींचने का मामला सामने आया था जिसके बाद विडीओ देश में तेज़ी से फैल गया, इलाज के दौरान पीड़ित आदिवासी की मृत्यु हो गई। विक्रांत भूरिया ने बताया कि इस भीड़तंत्र की घटना के 8 में से कई आरोपी अभी तक फ़रार हैं, भूरिया ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरी हिंसा के मामले में भाजपा के सरपंच का नाम भी है जिससे यह प्रमाणित होता है कि ऐसी घटनाएँ चरणबद्ध तरीक़े से भाजपा की सरकार द्वारा कराने का काम किया जा रहा है।
Also Read: MP: पथ विक्रेताओं के लिए खुशखबरी, CM ने किया करोड़ों का वितरण
युवा कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि प्रदेश के कमजोर वर्गों को तालिबानी संस्कृति का शिकार बना के भाजपा के समर्थक राजनीतिक रोटियाँ सेंकने का काम कर रहे हैं क्यूँकि यह चरणबद्ध तरीक़े से नेमावर, नीमच इंदौर, देवास में पिछले कुछ दिनों में घटित हुआ है। भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि यह सरकार आज हर वर्ग को आपस में और एक दूसरे को लड़ाने का काम कर रही है। कभी धर्म के आदर पर तो कभी जातिवाद के आधार पर। भूरिया का कहना है कि अगर सारे आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो वो पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आदिवासियों को ले कर नीमच में प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए सरकर ज़िम्मेदार होगी।
विक्रांत भूरिया ने दोषियों को फाँसी की माँग करते हुए कहा है कि प्रदर्शन न्याय मिलने तक जारी रहेंगे।