MP News: होली पर चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ये ट्रेनें भी हुई निरस्त

Raj
Updated on:
Jabalpur Railway

भोपाल। होली के अवसर पर रेलवे ने कुछ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इनमें रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति ट्रेन भी विशेष रूप से शामिल है। इधर रेलवे ने रविवार को कुछ ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया है।
रेल अफसरों के अनुसार भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल से तीन ट्रिप लगाएगी जबकि रीवा से दो ट्रिप चलाई जाएगी। भोपाल से इस ट्रेन को 14,15 एवं 16 मार्च को चलाया जाएगा तथा रीवा से यही ट्रेन 15 एवं 16 मार्च को चलेगी। बता दें कि होली जैसे त्योहार पर आने जाने वाले यात्रियों की कमी नहीं रहती है और रेलवे ने ऐसे ही लोगों की सुविधा को देखते हुए विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने  का निर्णय लिया है।

इस रूट के यात्रियों को फायदा –

यह ट्रेन विदिशा के साथ ही बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना होते हुए रीवा पहुंचेगी। यही रूट रीवा से भी भोपाल के बीच रहेगा। ट्रेन परिचालन से इन रूट के यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल से उक्त ट्रेन रात 10.15 बजे रवाना होगी जबकि रीवा से इसके चलने का समय दोपहर 12.30 बजे रहेगा।

इन ट्रेनों को किया निरस्त –

रविवार को जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें नौतनवा-पुरी एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस और पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस शामिल हैं।