MP News: बैतूल में बवाल, अतिक्रमण हटाने की मांग, उपद्रवियों पर दागे पुलिस ने गोले

Share on:

बैतूल। बैतूल के भीमपुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात उपद्रव भड़क उठा। पुलिस पर भी पथराव किया गया लेकिन पुलिस बल ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले दागकर उपद्रवियों पर नियंत्रण करने का प्रयास किया बावजूद इसके रविवार की सुबह तक भी बलवे आग ठंडी नहीं हो सकी थी। हालांकि शनिवार की रात पुलिस ने मशक्कत के बाद बवाल को शांत करा दिया था  लेकिन रविवार की सुबह तक क्षेत्र में तनाव कायम था और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहकर  नजर रखे हुए था।

इसलिए भड़की उपद्रव की आग

बताया गया है कि भीमपुर पर एक सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था और इसे हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। जब प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो अपनी मांग को लेकर जय आदिवासी युवा शक्ति, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ही अन्य कई संगठनों ने प्रदर्शन करने की शुरूआत कर दी परंतु स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शन करने वाले लोग उग्र हो गए तथा दुकानों पर आगजनी के साथ ही तोड़फोड़ करने लगे। मौके पर पुलिस बल पहुंचा तो सही लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। अंततः स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस के बल प्रयोग से उपद्रवी ओर अधिक भड़क गए।

7 दिनों का नोटिस, इसके बाद ही कार्रवाई

इधर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीमपुर की जिस जमीन पर जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, उन्हें नोटिस देकर सात दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है और इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो फिर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

पूरा अतिक्रमण हटाया जाए, पुलिस बल मौजूद

जिस स्थान के लिए प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव किया, उनकी प्रशासन से यह मांग है कि  जमीन का पूरा अतिक्रमण हटाया जाए और यदि अतिक्रमणकारी नहीं हटते है तो फिर बल प्रयोग भी किया जाना चाहिए। प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सात दिनों की अवधि दी गई है और नियमानुसार जब तक सात दिन पूरे नहीं हो जाते तब कि कार्रवाई नहीं की जा सकती। इधर रविवार की सुबह भी तनाव की स्थिति बनी हुई थी और पुलिस बल मौके पर मौजूद था।