माण्डव : नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे, तब अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गांव-गरीब, किसानों के लिए समर्पित रहेगी। मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास के लिए काम करेगी। आज हम देखते हैं कि सरकार की सारी योजनाएं गांव-गरीब-किसानों को समर्पित है। सरकार की योजनाएं पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के भाव को धरातल पर शब्दशः साकार कर रही है। यह बात केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज मध्य प्रदेश के धार जिले के माण्डव में चल रहे, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन ‘मोदी सरकार की गरीब कल्याण एवं कृषि क्षेत्र की उपलब्धियां‘ विषय पर उद्बोधन में कही। इस सत्र की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरदेन्दू तिवारी ने की।
प्रशिक्षण के माध्यम से निर्मित होते हैं योग्य कार्यकर्ता- तोमर ने कहा कि जनसंघ के समय से हमारे यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की परंपरा रही है और विचार, कार्यपद्धति, योजना व कार्यक्रमों का किसी न किसी माध्यम से प्रशिक्षण करते रहते हैं। प्रशिक्षण वर्गों के माध्यम से योग्य कार्यकर्ताओं का निर्माण होता है। योग्य कार्यकर्ताओं को जहां तैनात किया जाता है, उससे पार्टी को योजना अनुसार परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यास वर्ग का राजनीतिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है। तोमर ने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए उसमें हमेशा सीखने का विद्यार्थी भाव बहुत आवश्यक होना चाहिए।
Read More : Congress Bharat Jodo Yatra : ‘RSS और सावरकर कर रहे थे अंग्रेजों की मदद ‘ -Rahul Gandhi
कांग्रेस के समय एक गांव में एक मकान स्वीकृत होता था- तोमर ने कहा कि सबसे अधिक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने कभी भी बुनियादी बदलाव के लिए काम नहीं किया। कांग्रेस के समय एक साल में 25 हजार रुपये आवास के एक व्यक्ति को स्वीकृत होते थे, फिर भी कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ नारा चलता था, जबकिप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गत8 वर्षों में 2.65करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के मकान मिले हैं, जो हमारी कथनी-करनी की एकरूपता दर्शाता है।
Read More : श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेेकर अधिकारी भवरलाल चौहान को दिया ज्ञापन
मोदी गरीबी उन्मूलन की बात करते है, आज देखिए गरीबों के जीवन में बदलाव आया है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास के साथ उज्जवला योजना में रसोई गैस सिलेंडर तथा अन्य योजना मेंशौचालय, वहींसौभाग्य योजना से बिजली जैसी मौलिक आश्यकताओं को पूरा किया है। तोमर ने कहा कि दीनदयाल के अंत्योदय का विचार यही था कि समाज के अंतिम व्यक्ति की मौलिक आवश्यकताएं पूरी हो। देश ताकतवर बनाना है तो गरीब व्यक्तियों की ताकत बढ़ाना होगी। आज केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से गरीबों की ताकत बढ़ी है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें- तोमर ने कहा कि खेती-किसानी हमारी बड़ी ताकत है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो, इस दिशा में मोदी सरकार ने क्रांतिकारी निर्णय लिए है, जिनका किसानों को बड़ा लाभ मिला है। कोविड संकट के दौर में भी किसानों ने बंपर पैदावार की। किसानों को कांग्रेस शासनकाल में यूरिया उपलब्ध नहीं होती थी, इसकी कालाबाजारी होती थी, जबकि मोदी के पीएम बनने के बाद उन्होंने नीम कोटेड यूरिया की शुरूआत की, जिससे यूरिया की कालाबाजारी रूकी और आज किसानों को भरपूर यूरिया मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मिट्टी परीक्षण कर उसके अनुरूप कौन-सी खेती किसान करें, इसके लिए सरकार ने स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की गई। सरकार ने छोटे किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए 10 हजार एफपीओ बनाना शुरू किया है। आज भारत बागवानी व दुग्ध उत्पादन में सिरमौर बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्राकृतिक खेती पर अधिक बल देते है, केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारी है कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती से किसान जुड़े, जिसके लिए उन्हें हमें प्रोत्साहित करना है।