MP News: अक्टूबर महीने में होंगे पंचायत चुनाव- EC

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में जल्द ही स्थानीय चुनाव (MP Panchayat election) आयोजित हो सकते हैं। निर्वाचन आयोग (election commission) द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि प्रदेश में आगामी अक्टूबर महीने में पंचायत चुनाव (panchayat election) आयोजित करवाए सकते हैं। बता दें कि, इस मामले में प्रदेश सरकार नवंबर के बाद प्रदेश में स्थानीय चुनाव करवाना चाहती है।

ALSO READ: Indore News : रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा

जिसके चलते अब इस मामले में निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट (High court) में आवेदन पेश किया है। वही आवेदन में निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट से अपील की है कि आरक्षण संबंधित तमाम याचिकाओं की सुनवाई जल्द कर उसका निराकरण किया जाए। बता दे कि हाई कोर्ट (high court) को दिए अपने आवेदन में निर्वाचन आयोग (election commission) ने कहा कि जिन निकायों में आरक्षण (reservation) को चुनौती दी गई है। उन निकाय को छोड़कर प्रदेश के अन्य निकायों में स्थानीय चुनाव आयोजित करने की अनुमति दी जाए।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है और हाईकोर्ट सरकार को जल्द जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण पूरा करने के निर्देश दे। जिससे प्रदेश में जल्द से जल्द स्थानीय चुनाव आयोजित करवाया जा सके। साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि, राज्य निर्वाचन आयोग जल्द से जल्द प्रदेश में निकाय चुनाव कराने को तत्पर है। गौरतलब है कि, यदि ऐसा नहीं होता है और प्रदेश में स्थानीय चुनाव दिसंबर तक टल जाते हैं तो मार्च से पहले प्रदेश में चुनाव करवाना संभव नहीं हो सकेगा।