Indore News : रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने की बात करे लेकिन सरकारी विभाग में पदस्थ कर्मचारी और पटवारी मुख्यमंत्री के इस प्रयास पर कालिख पोत रहे हैं ।

इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह की जबरदस्त सख्ती के बावजूद रिश्वतखोरों द्वारा जनता को लूटा जा रहा है आज एक मामले में इंदौर के लोकायुक्त की टीम ने ग्राम राउ के पटवारी अमर सिंह को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इसके पहले भी अन्य स्थानों पर कई पटवारी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं यदि लोकायुक्त की टीम इंदौर में पदस्थ पटवारियों की निजी संपत्ति की जानकारी निकालें तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती है कि किस तरह से दिन-रात लोगों को लूट लूट कर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है।