MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ऐलान, MP के नए DGP होंगे सुधीर सक्सेना

Mohit
Updated on:

मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, प्रदेश के नए DGP वरिष्ठ IPS अधिकारी सुधीर सक्सेना (sudhir saxena)

ही होंगे। इस बात की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्टि की है. बता दें कि, सुधीर सक्सेना मध्यप्रदेश के 31वें डीजीपी होंगे। हालांकि, अभी तक आदेश जारी नहीं हो सके हैं.

यह भी पढ़े – Aadhar Card: अब आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी, UIDAI लगाएगा करोड़ों का जुर्माना

गुरुवार को नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस बात की जानकारी दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि, सुधीर सक्सेना आज यानी 4 मार्च से ही कार्यभार संभालेंगे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का हाल ही में कोरोना संक्रमण को लेकर एक बयान सामने आया था. अपने बयान में सबसे पहले तो उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति बताई थी. ऐसे में उन्होने कहा है कि अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ़्तार नियंत्रण में आ रही है.

यह भी पढ़े – Home Remedy : चेहरे की झाइयों से है परेशान तो जरूर अपनाएं ये खास टिप्स

इसके अलावा गृहमंत्री बैरसिया में हुई गायो की मौत को लेकर कहा कि ये एक निजी गो शाला है. 9 गाय का पीएम करवाया गया. 6 गाय बुजुर्ग होने के वजह से मौत हुई, 2 निमोनिया से मौत हुई है. निजी गो शाला का संचालन प्रशासन ने हाथ में ले लिया है. अच्छी गो शालाओं में शिफ़्ट किया जा रहा है. न्यायिक जाँच के आदेश भी दिए है.

Koo App

#Ukraine में फंसे #MadhyaPradesh के 454 लोगों की सूची विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के गृह विभाग को भेजी है। इनमें से 202 बच्चे प्रदेश वापस आ चुके है। 454 परिवारों में से 430 परिवार से पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार संपर्क में है। भोपाल और रायसेन की रहने वाली शिवानी सिंह और सुचि शर्मा के परिजनों ने बताया है कि दोनों बेटियां‌ #Ukraine के खारकीव शहर से पड़ोसी देश पहुंच गई हैं।

Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 3 Mar 2022