MP News: पहली बार एमपी के सरकारी अस्पताल में होगी किडनी ट्रांसप्लांट, इतना होगा खर्च

Share on:

मध्यप्रदेश (MP News) : आर्थिक तंगी से जूझ रहे किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब मध्यप्रदेश में सरकरी अस्पतालों में भी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

आज यानी शनिवार को राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल में पहला किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। ये मध्यप्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल का पहला ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

ये भी पढ़े: कोरोना के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 46 हजार नए केस

बता दे, किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने तैयारी पूरी कर ली है। दरअसल, ऐसे में अगर मरीज और डोनर की स्थिति ठीक रही तो फिर यह ऑपरेशन सक्सेसफुल किया जाएगा। अभी तक ये सुविधा बस निजी अस्पतालों में दी जा रही थी लेकिन अब सरकारी में भी शुरू की जा रही हैं।

अब तक मरीजों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब लोगों का खर्च बच जाएगा। जानकारी के अनुसार, निजी अस्पताल में एक किडनी ट्रांसप्लांट का खर्च करीब 6 लाख तक आता है, जबकि हमीदिया अस्पताल में यह ढ़ाई लाख के अंदर ही संभव हो सकेगा।

MP News

कब से चल रही थी कवायद –

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी अस्पताल में सिर्फ लाइव ट्रांसप्लांट सर्जरी होगी. केडेबर सर्जरी बाद में शुरू की जाएगी। ऐसे में ब्रेन डेड व्यक्ति के परिजनों द्वारा डोनेट करने पर ट्रांसप्लांट किया जाता है।

जानें, अभी कहां- कहां है सुविधा ?

बता दे, अभी राजधानी भोपाल में केवल 3 ही अस्पताल ऐसे हैं जिनमें यह सुविधा उपलब्ध है। दरअसल, यह तीनों ही निजी अस्पताल हैं। जानकारी के अनुसार, राजधानी के प्राइवेट बंसल हॉस्पिटल, चिरायु हॉस्पिटल और सिद्धांता रेड क्रॉस में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध है। इनमें भी किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीजों की लंबी वेटिंग है। हमीदिया अस्पताल पहला सरकारी अस्पताल होगा जहां पर यह सुविधा मध्यप्रदेश में शुरू होने जा रही है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews