कोरोना के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 46 हजार नए केस

Share on:

नई दिल्ली: कोरोना के ग्राफ में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 40 हजार के पार जा रही है जो तीसरी लहर की आहट से कम नहीं है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 509 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 59 हजार 775 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 803 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 62,29,89,134 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 1,03,35,290 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.