MP News: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 60 से ज्यादा घरों में लगी आग, कई लोगों की मौत और घायल होने की सूचना

Share on:

मध्यप्रदेश के हरदा जिला में आज बड़ा हादसा देखने को मिला है। हरदा की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग चुकी है। ये आग इतनी ज्यादा फ़ैल चुकी है कि इसके आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई।

हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इससे आसपास के 60 से ज्यादा घरों में आग लग गई। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है। 25 से अधिक घायलों को हरदा जिला अस्पताल ले जाया गया है। प्रशासन ने 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं।

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। आग की खबर मिलने के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। जिसके चलते तत्काल गाड़ियां यहाँ मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह अभी साफ़ नहीं हुई है। इसके साथ ही हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एंबुलेंस और दमकलों को बुलाया गया है। हरदा जिलें के कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद।