MP News: इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू, नोटिफिकेशन जारी

Share on:

भोपाल। मध्य प्रदेश को दो महानगरों यानी इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि आज से ही ये प्रणाली राज्य में लागू हो जाती है। इस प्रणाली के जारी होने के बाद अब ADG स्तर के अधिकारी इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्रर होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के 36 और भोपाल के 38 थाने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत रहेंगे।

ALSO READ: परिवहन विभाग से परेशान, हड़ताल करेंगे इंदौर के ऑटो रिक्शा चालक?

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “भोपाल और इंदौर में आज से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का फैसला लिया गया है।” उन्होंने आगे कहा कि इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पुलिस कमिश्रर प्रणाली में बोपाल के 38 पुलिस थाना क्षेत्र और इंदौर के 36 पुलिस थाना क्षेत्र शामिल किए जाएंगे।

आपको बता दें कि, कमिश्नर प्रणाली के तहत राजधानी भोपाल में अब एक पुलिस कमिश्नर, दो अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, आठ पुलिस आयुक्त, 10 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 33 सहायक पुलिस उपायुक्त और एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। वहीं दूसरी ओर इंदौर में एक पुलिस कमिश्नर, 2 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 8 पुलिस उपायुक्त, 12 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 30 सहायक पुलिस उपायुक्त और एक पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पदों को मंजूरी दी गई है।

इंदौर की अधिसूचनाएँ…