इंदौर : रीगल चौराहे से निकलने वाले कई लोग आश्चर्यचकित रह गए जब सांसद शंकर लालवानी सार्वजनिक रुप से रक्तदान करते नज़र आए।दरअसल, सांसद लालवानी एक कार्यक्रम में रीगल चौराहे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रक्तदान के लिए बनाई गई बस भी मौजूद थी लेकिन सांसद ने बाहर ही रक्तदान का निर्णय लिया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कोविड के दौरान रक्तदान में कमी आई थी। अब दोबारा रक्तदान में तेज़ी लाने की ज़रुरत है इसलिए चौराहे पर ही रक्तदान किया है।सांसद लालवानी ने कहा कि नेताजी का पूरा जीवन ‘राष्ट्र प्रथम’ की अवधारणा पर आधारित है। हमें भी अपने से पहले राष्ट्र को रखना होगा।मालवा संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद लालवानी ने उपस्थित युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की। वहीं, नगर निगम के कर्मचारियों के कार्यक्रम में सांसद लालवानी ने अपने निगम के कार्यकाल को याद किया और कर्मचारियों से गर्मजोशी से मिले। कर्मचारी संघ की ओर से सांसद का ‘नेताजी टोपी’ पहनाकर स्वागत किया।सांसद ने इस कार्यक्रम में इंदौर को पांचवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन आने के लिए पूरी ताकत से प्रयास करने की शपथ दिलाई और भरोसा जताया कि इंदौर स्वच्छता का पंच ज़रूर लगाएगा। सांसद लालवानी ने राजवाड़ा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक देखा और नेताजी के महान जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इसके बाद सांसद लालवानी संस्था नमो-नमो शंकरा द्वारा बनाई गई 3,000 स्क्वायर फीट की रांगोली देखने पहुंचे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बनाई गई सबसे बड़ी रांगोली है।