सीएम शिवराज के जन्मदिन को सांसद लालवानी व अन्य अतिथियों ने बनाया खास, किया पौधारोपण

Share on:

दिनांक 05 मार्च 2021: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के आज जन्म दिवस के अवसर पर जयरामपुर पुलिया के पास रिव्हर साईड में किये गये विकास कार्य के स्थान पर सांसद शंकर लालवानी, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डाॅ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी सीईओ शीतला पटले व अन्य द्वारा पौधारोपण किया गया।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर मान. मुख्यमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण को र्दृिष्टगत रखते हुए, पौधारोपण करने का आव्हान किया गया था, इसी क्रम में आज निगम के इस कार्यक्रम में जयरामपुर पुलिया के पास रिव्हर साईड में पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि निगम द्वारा शहर के नदी-नालो में गिरने वाले सीवरेज व गंदे पानी को रोकने के लिये कार्य किया गया है, और एसटीपी प्लांट के माध्यम से पानी को ट्रीट कर नदीयों में छोडा जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप अब नदीयों में गंदा पानी नही आ रहा है व एसटीपी प्लांट का फिल्टर पानी आ रहा है और पानी की क्वालिटी भी इम्प्रुव हुई है।

उन्होने कहा कि शहर के विभिन्न नाले जो सुखे चुके है उनके संरक्षण के लिये निगम द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित कर किये जा रहे है ताकि नागरिक नाले में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी ना डाले इसके लिये नागरिको को कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित भी किया जा रहा है।