MP: तीसरी लहर से बच्चों को खतरा, इससे निपटने के लिए सरकार ने शुरू की तैयारियां

Share on:

मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी ज्यादा कहर बरपा रखा है। ऐसे में अब बताया जा रहा है कि अब कोरोना की तीसरी लहर आने की विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे सबसे ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं। इसको देखते हुए तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बता दे, तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। एक्सपसर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर से बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और कोविड अस्पतालों में सर्वसुविधायुक्त ICU वार्ड तैयार हो रहा है। साथ ही 360 बिस्तरों के ICI वार्ड की तैयारी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार, भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 50 बिस्तर का बच्चों का ICU तैयार हो रहा है। सरकार लगातार कोरोना से निपटने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संक्रमण से बच्चों के उपचार के लिए अस्पतालों में सभी जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन, कंज्यूमेंबल्स के साथ स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।