MP Gold and Silver Rates : 4 दिन में 1400 रुपए महंगी हुई चांदी, सोना रहा सस्ता

Share on:

मध्यप्रदेश: इन दिनों अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में मजबूती का रूख है। ऐसे में बताया जा रहा है कि विदेशी निवेशक कमजोर आर्थिक आंकड़ों के चलते उम्मीद कर रहे हैं कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आर्थिक सुधार प्रक्रिया में धीमापन आ सकता है। बता दे, दूसरी ओर सेमीकंडक्टर की बीते साल से जारी विश्वव्यापी किल्लत को अस्थाई बताते हुए साल के आखिर तक किल्लत दूर होने और औद्योगिक मांग रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बताई जा रही है। इन दिनों निवेशकों को चांदी सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही हैं। ऐसे में चांदी के भाव भी लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, कामेक्स पर चांदी 23.85 डालर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर बुधवार को चांदी में 0.37 प्रतिशत की नरमी रही और चांदी 63250 रुपए के आसपास कारोबार करती दिखी। इसके बाद भी बाजार में चांदी में सुधार दर्ज हुआ है। बता दे, सराफा में चांदी के दामों में 500 रुपये का उछाल आया है। बताया जा रहा है कि चार दिनों में चांदी के भाव में 1400 रुपए की तेजी आ चुकी है। 21 अगस्त को चांदी चौरसा 63700 रुपए किलो बिकी थी।

बाजार में बंद भाव :

सोना कैडबरी रवा नकदी में 48775 रुपए, आरटीजीएस में सोना कैडबरी 48700, सोना(91.60) 22 कैरेट 44610 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 48925 रुपए बिका था। चांदी चौरसा 65100 रुपए प्रति किलो, चांदी कच्ची 65150 रुपए प्रति किलो और आरटीजीएस चांदी 65100 रुपए प्रति किलो रही। मंगलवार को चांदी 64600 रुपए प्रति किलो बिकी थी।

उज्जैन सराफा :

सोना स्टैंडर्ड 49000, सोना रवा 48900. चांदी पाट 65000, चांदी टंच 64900, सिक्का 800 रुपए प्रति नग।

रतलाम सराफा :

चांदी चौरसा 64700, टंच 64800, सोना स्टैंडर्ड 48900 रवा 48850 रुपए ।