MP Election 2023: पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव में अब मुश्किल से एक महीना बचा है। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक रखी।
मंगलवार के पहले राजस्थान बीजेपी के नेताओं संग बैठक के बाद, अब गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के नेताओं संग बैठक कर रहे हैं। बैठक नड्डा की आवास पर रखी गई। जहां मध्य प्रदेश चुनावों के लिए बची हुई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
आपको बता दें, इस अहम बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव राज्य के चुनाव से प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कोर ग्रुप के कई नेता बैठक में शामिल हुए।