MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 को होने जा रहा हैं। जब से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों की घोषणा हुई है तब से ही बीजेपी नेताओं में बगावत देखने को मिल रही है। अब एक और पूर्व मंत्री अपने बगावती तेवर दिखा रहे हैं।
साल 2018 के चुनाव में बड़वारा से पराजित हुए मोती कश्यप बीजेपी से बगावत करते हुए निर्दलीय मैदान में उतरने के संकेत दे रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया है।
आपको बता दें, की मोती कश्यप मांझी समाज के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। मोती कश्यप को साल 2013 के चुनाव के बाद गठित शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में मत्स्य पालन विभाग का मंत्री बनाया गया था। पूर्व मंत्री मोती कश्यप ने इस बार भी बड़वारा सीट से बीजेपी की टिकट मांगी थी। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह धीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया। इसके बाद मोती कश्यप ने कटनी के जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र प्राप्त कर लिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मोती कश्यप ने कहा कि वह कल 26 अक्टूबर या फिर परसों 27 अक्टूबर तक नामांकन जमा करेंगे। उनके इस कदम से बीजेपी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला तो बड़वारा में बीजेपी की जीत मुश्किल हो सकती है। इतना ही नहीं इसकी चिंगारी आसपास की सीटों को भी अपनी चपेट में ले सकती है।