MP election 2023: मध्यप्रदेश में इन दोनों विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। साथ ही पार्टियों के बीच चुनावी जंग के दौरान सियासत भी गरमाई हुई है। दरअसल, राजनीतिक दलाें के साथ ही चुनाव आयोग ने भी अपने कामों की प्रक्रिया शुरू कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटाने का क्रम जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर जहां बीजेपी के पास अपनी सरकार बचाए रखने की चुनौती है, तो डेढ़ साल में ही सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने के प्रयास में जुट चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एमपी में नवंबर माह में चुनाव करवाए जा सकते हैं।
नवंबर में इस तारीख को हो सकते है चुनाव
वहीं बात अगर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए की जारी होने वाली निर्वाचन सूची की, तो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। उसके पश्चात चुनाव आयोग करीब 10 दिनों में आचार संहिता की घोषणा करता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर से पूर्व आचार संहित लग सकती है।
मतदाता सूची का पुनरीक्षण जारी
फिलहाल चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण जारी है, जिसमें नए मतदाताओं के नाम भी जोड़े जा रहे हैं। इसके तहत 1 अक्टूबर 2023 काे 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे लोग भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं और वोट भी डाल सकते है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर माह में ही चुनाव हो सकते है।