ग्वालियर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। मंगलवार को डा. गोविंद सिंह जब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लक्ष्मणगढ़ में सरपंच दशरथ सिंह घर बैठे थे, तभी कट्टा लिए एक युवक उनके करीब आ गया। डा. गोविंद सिंह के समर्थकों ने युवक से कट्टा छीन लिया और उसे पकड़ लिया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला महाराज पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस हमले के दौरान उनके एक समर्थक की उंगली में चोट आई है।लेकिन कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
Also Read: IMD Alert : एक बार फिर इन जिलों में 11 नवंबर तक भीषण बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने मीडिया को बताया कि उनकी यात्रा में कांग्रेस पार्षद बलवीर सिंह और उनका बेटा भी शामिल था। जब वे चाय पी रहे थे, तभी वहां एक युवक आया और पार्षद के बेटे पर कट्टा निकालकर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा। तभी आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते उस युवक को पकड़ लिया। इस दौरान एक कार्यकर्ता की ऊंगली में चोट आ गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने एसपी को पूरे मामले की जानकारी दे दी है।