MP Budget Live : नहीं चलाए जा सकेंगे 15 साल पुराने वाहन, अप्रैल से लागू होगी नीति

ashish_ghamasan
Updated on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government ) का आज आखिरी बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे है। सदन में इस बजट को पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए गए है। ई-बजट टेबलेट को दिखाते हुए वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance minister Jagdish Devda) ने कहा मध्यप्रदेश की जनता के लिए ये बजट मीठा और स्वादिष्ट होगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के चौथे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बजट को पेश करने से पहले वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा है कि ये बजट एक आदर्स बजट होगा, जिसमें सभी वर्ग के लोगों को आकर्षित किया जाएगा। कांग्रेस विधायक बजट पेश होने से पहले विधानसभा में गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे। दाम बढ़ाने का विरोध करते हुए सदन के बाहर नारेबाजी की। ये बजट लगभग 3.20 लाख करोड़ रुपए का है

शिवराज सरकार ने बजट में किए ये बड़े ऐलान

  • एक लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान
  • युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की योजना
  • खेल विभाग के लिए 738 करोड़
  • महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़
  • योजना क्रियान्वयन में प्रदेश अव्वल
  • योजना क्रियान्वयन में प्रदेश अव्वल
  • सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़
  • सकल घरेलू उत्पाद में एमपी का योगदान 4.8%
  • 12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी।
  • बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी।
  • इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का बजट
  • MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़ाकर 3 हजार 605 की जाएंगी
  • पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए 649 सीट्स बढ़कर 915 होंगी
  • 200 युवा जाएंगे जापान
  • नहीं चलाए जा सकेंगे 15 साल पुराने वाहन, अप्रैल से लागू होगी नीति
  • सरकार 1 हजार सरकारी वाहन हटाएगी
  • सीएम ग्रामीण जोड़ो सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 8000 किमी सड़क
  • प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
  • सिंचाई योजना के तहत 11,500 करोड़ रूपए
  • रोजगार मूलक योजनाओं के लिए 252 करोड़ रूपए
  • 900 किमी लंबा नर्मदा प्रगति पथ
  • 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए 400 करोड़ रु. का प्रावधान

Also Read – मध्यप्रदेश में बजट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव, जारी हुए नए रेट

खबर लगातार अपलोड की जा रही है…