MP Board Result Live: आज जारी होगा MP बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें परिणाम

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार आज ख़त्म होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जायगा। परीक्षा परिणाम का छात्र पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष 1 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी। ऐसे में अब लाखों विद्यार्थियों का इंतजार 25 मई दोपहर 12:30 बजे के बाद में खत्म हो जाएगा।

12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों को कुछ ही देर में अपना रिजल्ट मिल जाएगा। ऐसे में छात्र नतीजों को MP Mobile एप के जरिए भी चेक कर सकेंगे। इस बार भी एमपी बोर्ड छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को लैपटॉप मिलेंगे। परीक्षा में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रत्येक विषय में 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

Also Read – 1200 करोड़ में बना नया डिजिटल संसद भवन, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के ज्ञान विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्र एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा भी अलग-अलग माध्यम से 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी अपने परिणाम को आसानी से देख पाएंगे। रिजल्ट 25 मई गुरुवार यांनी आज 12:30 बजे जारी कर दिया जाएगा।