MP Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा बारहवीं की सप्लीमेंट्री सप्लीमेंट्री का रिजल्ट घोषित कर दिया है। वहीं अब इंतजार है दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के रिजल्ट का। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा लगभग 2 महीने पहले हुई थी। 12वीं के विद्यार्थी अपनी सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट mpresults.nic.in पर देख सकते हैं।
आपको बता दें, जून के आखिरी सप्ताह में दसवीं और बारहवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा करवाई गई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं की कॉपियां प्रत्येक जिले में मंडल ने चेक करने के निर्देश दिए। जिसमें से कुछ मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां देर से पहुंची। जिसकी वजह से मूल्यांकन कार्य समय पर शुरू नहीं हो सका था। अब 12वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट आने के बाद दसवीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट का विद्यार्थियों को इंतजार है।
12वीं की सप्लीमेंट्री रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली, क्योंकि सप्लीमेंट्री रिजल्ट के चलते विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। जब अब रिजल्ट आ चुका है तो विद्यार्थी अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश जल्द से जल्द ले सकते हैं।