MP Auto Show 2022 LIVE: ऑटो एक्सपो में निवेशकों से मिले CM शिवराज, बोले – कोरोना काल में हुआ सबसे बड़ा निवेश

Mohit
Updated on:

इंदौर में MP Auto Show 2022 का तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. इस शो का आज दूसरा दिन है. शो में निवेशकों से मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि, मध्यप्रदेश कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है. लगातार निर्यात बढ़ रहा है. निवेश भी बढ़ रहा है. कोरोना काल में 40 करोड़ से भी ज्यादा का निवेश हुआ है.

यह भी पढ़े – MP Auto Show : बीमार शिवराज ने भोपाल से आई खिचड़ी खाई इंदौर में, 1 घंटे देरी से शुरू हुआ Auto Show

मध्यप्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के उद्देश्य से पहली बार राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के माध्यम से इन्दौर में प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार को इसका शुभारम्भ किया.

यह भी पढ़े – Shamita Shetty और Neha Bhasin की दोस्ती हुई खत्म, जाने बड़ी वजह

रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के सुपर कॉरिडोर और नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पीथमपुर में आयोजित मध्यप्रदेश के इस पहले ऑटो शो 2022 के दौरान हर रोज सुपर कारों की रेस भी होगी. इतना ही नहीं सुपर कारों की रेस के साथ ही आयोजन स्थल पर इंदौर की फेमस सराफा चौपाटी के व्यंजनों की महक भी बिखरती नजर आएगी.