MP Auto Show : बीमार शिवराज ने भोपाल से आई खिचड़ी खाई इंदौर में, 1 घंटे देरी से शुरू हुआ Auto Show

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : परसों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan)को लू लग गई थी। उसके बाद कल में दिल्ली जाना पड़ा। आज दोपहर में इंदौर आए लेकिन उनके चेहरे पर थकान दिख रही थी। शिवराज ने ऑटो शो में आने के बाद वीआईपी लाउंज में खिचड़ी खाई, जो भोपाल से उनके घर से बन कर आई थी। ऑटो शो में जो भोजन उन्हें परोसा गया वह खाने से उन्होंने मना कर दिया। उनके चेहरे के भाव भाव भाव बता रहे थे कि उनकी तबीयत नासाज है, लेकिन वे सक्रिय हैं।

Read More : Muhurat : शादी के लिए मई में है इतने मुहूर्त, ये है गृहप्रवेश और मुंडन का शुभ दिन

दिल्ली में कल हुई बैठक में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुआ उसको लेकर भी अलग-अलग कवायद चल रही है। मध्य प्रदेश में पहली बार हो रहे ऑटो शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थके हुए दिख रहे थे। इसके अलावा ऑटो शो में आने का उद्घाटन करने के पहले उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट, राज्यवर्धन सिंह, ओमप्रकाश सकलेचा, शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला से भी बात की।